हिमाचल में फटा बादल, 40 लोगों की हुई मौत, गुजरात-ओडिशा में बारिश से तबाही

Weather Update: देशभर में कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं बारिश अब रुक चुकी है. लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के आंजभोज में शुक्रवार रात 10.30 बजे बादल फट गया. जिससे पास के पहाड़ी नाले में बाढ़ आ गई. बादल फटने से 40 लोगों की मौत हो गई. वहीं मौसम विभाग ने गुजरात और ओडिशा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

JBT Desk
JBT Desk

Weather Update: देशभर में बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसूनी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा गया है. गुजरात से ओडिशा तक फैले पूरे मध्य भारत और दक्षिण भारत में रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन केरल और तमिलनाडु सेफ जोन में रहेंगे. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि उत्तर-पश्चिम दिशा में बारिश आगे बढ़ेगी और पुरी के पास ओडिशा तट को पार करेगी. वहीं हिमाचल में सिरमौर जिले के आंजभोज में बादल फट गया. 

हिमाचल में फटा बादल

सिरमौर जिले के आंजभोज की टोरू डांडा आंज पंचायत में शुक्रवार रात 10.30 बजे बादल फटा. इससे पास के पहाड़ी नाले में बाढ़ आ गई. बाढ़ आने से अमान सिंह और उनकी बेटी ग्रेसी चौहान फंस गए. पिता ने बेटी को धक्का देकर नाले से बाहर निकाल दिया, लेकिन वह खुद बह गया. इसके बाद शनिवार को घर से दूर टौंस नदी में अमान का शव बरामद किया गया. उधर, मनाली के सर्किट हाउस की छत पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. प्रदेश में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है

मुंबई में जगह-जगह जलभराव

मुंबई में पिछले 72 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड स्टेशन के पास पुरानी इमारत सैदुन्निसा मंजिल की दूसरी और तीसरी मंजिल की बालकनी और स्लैब का हिस्सा ढहने से एक 70 साल कि महिला की मौत हो गई और 13 लोग घायल हुए है, हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. मुंबई में बीते 24 घंटे में 91 एमएम बारिश हुई है. कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है और यातायात बाधित हुआ है. 

ओडिशा में 23 परिवारों को सुरक्षित निकाला

शनिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चिल्का झील के पास तट को पार कर गया और इसके प्रभाव से ओडिशा के मलकानगिरी जिले समेत तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश हुई. मलकानगिरी जिले में 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

वडोदरा में स्कूल की गिरी इमारत

गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ और देवभूमि द्वारका जिले में पिछले 36 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश होने से जगह-जगह पानी भर गया है. इसके चलते कई सड़कों को बंद करना पड़ा है, जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ा है. वडोदरा के वगोदिया रोड इलाके में स्कूल की दीवार गिर जाने से एक छात्र घायल हो गया. घटना दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई. 

दिल्ली में दोबारा गर्मी महसूस

शनिवार को राजधानी में तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इस वजह से उमस भरी गर्मी महसूस की गई. मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का का पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन दिल्ली में कहीं हल्की वर्षा नहीं हुई. इस वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. रविवार को भी उमस भरी गर्मी रह सकती है लेकिन इसके बाद मौसम बदलेगा.

calender
21 July 2024, 06:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!