Weather Update Today: 22 राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम
Weather Update Today:देश में कई जगह पर अभी भी मानसून एक्टिव है. जिसके चलते मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने ये अलर्ट देश के 22 राज़्यों के लिए जारी किया है.
हाइलाइट
- देश के 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट
- कई राज्यों में 30 सितंबर तक बारिश का अनुमान
Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण गर्मी से जूझ रही है, तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. बीते दिन दिल्ली के साथ कई राज्यों में बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली और लोगों को काफी राहत मिली. शनिवार दोपहर राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस वक्त देश के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है, ओडिशा, एमपी समेत कुछ इलाकों में भारी बारिश और आंधी ने तबाही मचाई हुई है.
कुछ दिनों तक भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम का सामना करने के बाद शनिवार दोपहर को राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में दिन भर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के अलावा पड़ोसी शहरों नोएडा और गुरुग्राम में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है
महाराष्ट्र के नागपुर में बाढ़ के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं, जिसके चलते 10 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. आईएमडी ने नागपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 सितंबर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.