रमेश बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं CM आतिशी, बोलीं- मेरे बीमार, बुजुर्ग पिता को दे रहे गाली

CM Atishi : बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी 80 साल के हो गए. उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है. वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल तक नहीं पाते. रमेश बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगें. मेरे पिता को गाली देकर वोट नहीं मांगें.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

CM Atishi: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं और रो पड़ीं. उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी 80 साल के हो गए हैं. वे हजारों बच्चों को पढ़ा चुके हैं, लेकिन वे इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं सकते. रमेश बिधूड़ी को अपने काम पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिताजी को गाली देकर वोट मांगना चाहिए." उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने उनके पिताजी को गालियां दीं और यह राजनीति बहुत घटिया स्तर पर पहुँच चुकी है. आतिशी ने बिधूड़ी से पूछा कि उन्होंने पिछले 10 सालों में लोगों के लिए क्या किया है?

रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी पहले 'मार्लेना' थीं और फिर 'सिंह' हो गईं. उन्होंने यह भी कहा कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है. इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा, "क्या मोदी जी यही सिखाते हैं? आतिशी जी के पिताजी 80 साल के हैं और बुजुर्ग हैं. 

बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं दिल्ली CM आतिशी

बीजेपी ने पहले उस व्यक्ति को टिकट दिया जिसने संसद में गाली दी, और अब एक मुख्यमंत्री के पिताजी को गालियाँ दी हैं. बीजेपी को लगता है कि महिलाओँ को गाली देने से वे बेहतर उम्मीदवार बन सकते हैं. यह बीजेपी और मोदी जी की सोच है." संजय सिंह ने यह भी कहा कि अब दिल्ली की जनता को तय करना है कि उन्हें 2100 रुपए महिलाओं को देने वाला अरविंद केजरीवाल चाहिए या महिलाओं को गालियां देने वाला रमेश बिधूड़ी चाहिए.

रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा था?

रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सीएम आतिशी के पिताजी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा, "आतिशी पहले मार्लेना थीं, फिर सिंह हो गईं. केजरीवाल ने तो बच्चों की कसम खाई थी, लेकिन आतिशी ने तो अपना बाप बदल लिया."

calender
06 January 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो