वाह जी वाह! दिवाली में सरकार जीता कर्मचारियों का दिल; दिए बंपर तोहफे

Diwali Gift To Employee: दिवाली पर पंजाब में CM भगवंत मान के नेतृत्व के आम आदमी पार्टी की सरकार ने कर्मचारियों का दिल जीत लिया है. CM ने कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं.

Diwali Gift To Employee: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिवाली के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में 4% की बढ़ोतरी की है. साथ ही करीब तीन हजार रोडवेज ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने की योजना बनाई गई है. इसके अतिरिक्त, मिड-डे मील कुक और हेल्परों के लिए 16 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा देने की भी घोषणा हुई है.

बता दें दिवाली से पहले सरकारें अपने कर्मचारियों के साथ ही जनता के लिए कई ऐलान करते हैं. कई सरकारों ने दिवाली का बोनस अपने कर्मचारियों को दिया है. इसके साथ ही कई जगहों पर एडवांस में सैलरी भी दी गई है.

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए घोषणा की कि 1 नवंबर 2024 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% किया जाएगा. इस बढ़ोतरी का लाभ राज्य के लगभग 6.50 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने इसे दिवाली पर कर्मचारियों के लिए एक छोटा सा तोहफा करार दिया है.

इन्हें किया जाएगा नियमित

पंजाब सरकार ने रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी में अनुबंध पर कार्यरत करीब तीन हजार ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने का भी फैसला लिया है. परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द केस तैयार करके कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजें. 

इसके साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा, रात्रि भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है, अब राज्य के अंदर रात्रि ठहराव का भत्ता 50 से बढ़ाकर 85 रुपये और बाहरी राज्यों में यह 60 से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है.

मुफ्त बीमा योजना

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने सोमवार को घोषणा की कि मिड-डे मील सोसायटी ने केनरा बैंक के साथ समझौता किया है. इसके तहत मिड-डे मील कुक और हेल्परों को 16 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर मिलेगा. इसके साथ ही, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मिड-डे मील कुकों का वेतन 600 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की सिफारिश भी की है.

calender
30 October 2024, 11:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो