मणिपुर में हिंसा के बीच CM बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा

Manipur CM Resigns: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. उन्होंने इसे मणिपुर के लोगों की सेवा का सम्मान बताते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब राज्य में शांति बहाल करने के प्रयासों के बावजूद स्थिति बिगड़ी हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Manipur CM Resigns: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा, "मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात रही है." उनके साथ इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ए शारदा, भाजपा के उत्तर-पूर्व मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा और कम से कम 19 विधायक मौजूद थे.

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैं प्रत्येक मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा समय पर की गई कार्रवाई, हस्तक्षेप, विकास कार्य और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अत्यंत आभारी हूं."

शांति बहाली की अपील के बाद आया इस्तीफा

सिंह का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही उन्होंने राज्य में शांति बहाल करने की प्रतिबद्धता दोहराई थी. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा था, "राज्य सरकार शांति बहाल करने और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि लोग पहले की तरह शांतिपूर्वक एक साथ रहें."

राजनीतिक असंतोष के बीच लिया फैसला

मणिपुर में मई 2023 से भड़की जातीय हिंसा में अब तक 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपने नेतृत्व के खिलाफ भाजपा के भीतर बढ़ते असंतोष को शांत करने के लिए इस्तीफा दिया. उनकी सरकार कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव और फ्लोर टेस्ट की संभावना का सामना कर रही थी.

राजभवन में सौंपा इस्तीफा

बीरेन सिंह ने आज शाम राज्यपाल को औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि भाजपा के पास अभी भी पर्याप्त संख्याबल है, लेकिन सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के समर्थन वापस लेने से विधायकों में असहमति की स्थिति बन गई थी. संभावना थी कि नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी व्हिप की अवहेलना कर सकते थे. इस स्थिति से बचने के लिए बीरेन सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद इस्तीफा देने का निर्णय लिया.

दिल्ली में भाजपा नेतृत्व से मुलाकात

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह आज सुबह दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों के अनुसार, करीब 12 विधायक नेतृत्व परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे, जबकि छह विधायक अभी भी अनिर्णीत थे.

भाजपा हाईकमान का रणनीतिक निर्णय

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा मणिपुर के राजनीतिक संकट को बढ़ते सकारात्मक राजनीतिक परिदृश्य पर हावी नहीं होने देना चाहती. दिल्ली चुनावों में मिली सफलता को देखते हुए, पार्टी नेतृत्व नहीं चाहता कि मणिपुर की स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की छवि पर नकारात्मक प्रभाव डाले.

calender
09 February 2025, 06:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो