Rajasthan: CM गहलोत कुर्सी बचाने में लगे रहे, आधी कांग्रेस..., चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस सरकार पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi: पीएम मोदी ने आज चित्तौड़गढ़ में 7000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है.

calender

PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, 'गहलोत जी सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में.' 

बता दें कि चित्तौड़गढ़ के बाद पीएम मोदी ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे. ग्वालियर में पीएम मोदी 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं. चुनावी राज्यों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है.

पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत मेवाड़ के धार्मिक स्थलों की बात करते हुए और उन्हें नमन करते हुए की. चित्तौड़गढ़ में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये पंडाल जरूर छोटा पड़ गया है, लेकिन मोदी का दिल बहुत बड़ा है. उसमें सभी के लिए जगह है. राजस्थान की जनता ने बता दिया है कांग्रेस को हटाएंगे और भाजपा को जिताएंगे.' 

पीएम मोदी ने राज्य में अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है. अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न को लेकर राजस्थान बदनाम हो रहा है.' 

'गहलोत जी कुर्सी बचाने में लगे रहे'

पीएम मोदी ने जनता से पूछा, क्या आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया. पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सरकार तो बना ली, लेकिन चला नहीं पाए. उन्होंने कहा, "गहलोत जी सोते-जागते और खाते-पीते सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में. लेकिन, कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश को लूटने में खूब एकजुटता दिखाई है." 

'मैं गारंटी देता हूं कोई योजना बंद नहीं होगी'

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में सीएम गहलोत ने मान लिया है कि भाजपा की सरकार बनने वाली है. गहलोत कह रह हैं कि बीजेपी सरकार बने तो हमारी योजनाओं का बंद ना किया जाएं. पीएम मोदी ने कहा, "हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, उनमें और सुधार करेंगे. लेकिन, मैं एक बात की गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई तो होगी. ये मोदी की गारंटी है. गरीबों को लूटने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा... और आप सबको पता है, मोदी की गांरटी... मतलब पूरा होने की गारंटी" First Updated : Monday, 02 October 2023