Rajasthan Election: 10 मंदिरों का दर्शन, 18 जिलों में सभाएं, विधानसभा चुनाव से पहले 9 दिन की यात्रा पर निकले CM गहलोत

Rajasthan Election: राजस्थान में साल के अंत में 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही चुनावी रणनीतियां बनाने में जुटी गई हैं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • इस साल के अंत में होना है विधानसभा का चुनाव.
  • गुरुवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं की हुई बैठक.
  • सीएम गहलोत की चुनावी अभियान की शुरुआत.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में साल के अंत में 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही चुनावी रणनीतियां बनाने में जुटी गई हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं की जयपुर में बैठक हुई. वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभा चुनाव (Rajasthan Elections 2023) से पहले "मिशन 2030" (Congress Mission 2023) पर सभा-संवाद और देव दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है.

इस कार्यक्रम के तहत सीएम गहलोत अगले 9 दिनों तक पूरे राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 18 जिलों का भ्रमण करेंगे इसके साथ ही 38 निर्वाचन क्षेत्रों में जाएंगे. यह यात्र "मिशन 2030" आउटरीच का भी एक हिस्सा है. मुख्यमंत्री गहलोत 2030 तक राजस्थान के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में जनता से सीधे संवाद करेंगे. हालांकि, यह कार्यक्रम अनौपचारिक रूप से उनके चुनाव अभियान की शुरुआत भी है.

'सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे चुनावी मैदान में गहलोत'

इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा तथा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी माहौल बीजेपी के पक्ष में है. इस प्रभाव को कम करने की कोशिश में जुटें अशोक गहलोत 'सॉफ्ट हिंदुत्व' का रास्ता अपनाया है. जिसके तहत अपने यात्रा के दौरान वह महत्वपूर्ण मंदिरों का भी दौरा करेंगे. राज्य में आचार संहिता लागू होने से पहले गहलोत 18 जिलों में सभाएं और देव दर्शन करेंगे. 

इस यात्रा को शुरू करते सीएम अशोक गहलोत गुरुवार सुबह नीमराणा पहुंचे. यहां उन्होंने जाट गढ़ डीडवाना में युवाओं से मुलाकात की और उनसे राज्य के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया. 

युवा मतदाताओं पर गहलोत की नज़र

अपनी यात्रा के दौरान अशोक गहलोत 10 मंदिरों का दौरा करेंगे. वहीं महिलाओं के नेतृत्व वाली 4 बैठकों, 10 नुक्कड़ सभाओं में भाग लेंगे. इसके साथ ही 16 स्थानों पर लोगों से अनौपचारिक बातचीत करेंगे. 11 स्थानों पर टाउन हॉल और 8 स्थानों पर युवाओं से संवाद का कार्यक्रम भी शामिल हैं. सीएम गहलोत युवा मतदाताओं को इस चुनाव में एक गेम-चेंजर के रूप में देखते हैं.

यात्रा के दौरान इन मंदिरों का करेंगे दर्शन 

गुरुवार से शुरू हुई यात्रा के दौरान सीएम गहलोत इन 9 दिनों में सालासर हनुमान मंदिर और खाटू श्याम जी - शेखावाटी क्षेत्र के दोनों महत्वपूर्ण मंदिरों का दौरा करेंगे. इसके अलावा बिकानेर के देशनोक में करणी माता मंदिर, बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, राजसमंद के चारभुजा नाथ मंदिर, नागौर जिले के खरनाल में तेजाजी मंदिर, नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर, कल्लाजी मंदिर निंबाहेड़ा में दर्शन करेंगे.

calender
28 September 2023, 06:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो