Himanta Biswa Sarma: गौरव गोगोई के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी, जानिए क्या है विवाद?
Himanta Biswa Sarma: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी 10 करोड़ रुपये की मानहानि का केस करेंगी. गौरव गोगोई का दावा है कि सब्सिडी के रूप में सरमा की पत्नी की कंपनी को केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग मिले हैं.
Himanta Biswa Sarma: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी 10 करोड़ रुपये की मानहानि का केस करेंगी. लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई का दावा है कि सब्सिडी के रूप में सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा की कंपनी को केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग मिले हैं.
कांग्रेस ने दावा करते हुए यह कहा है रिंकी भुइयां सरमा से जुड़ी कंपनी को केंद्र सरकार की योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 10 करोड़ रुपये दिये गए हैं. इस दावे के बाद सरमा और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दूसरे पर जमकर हमला भी किया.
कांग्रेस सांसद ने किया यह दावा
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बुधवार (13 सितंबर) को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए यह दावा किया था कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा की कंपनी प्राइड ईस्ट इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज से जुड़ी रियायत के तौर पर 10 करोड़ रुपये मिले.
Assam CM's wife to file Rs 10 cr defamation suit against Cong MP Gaurav Gogoi over claim her firm got central govt subsidy
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2023
कांग्रेस सांसद के आरोप पर सरमा का पलटवार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गौरव गोगोई के आरोप का जवाब देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा की, ‘‘मैं फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि ना तो मेरी पत्नी और ना ही कंपनी (जिससे वह जुड़ी हैं) ने भारत सरकार से कोई राशि प्राप्त की है या इसका दावा किया है. अगर कोई व्यक्ति सबूत दे सके तो मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्ति सहित कोई भी सजा स्वीकार करने को तैयार हूं. ’
I would like to clarify that neither my wife nor the company she is associated with has ever received any financial subsidies from the Government of India https://t.co/oqGG21nEp6
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 13, 2023
गौरव गोगोई और हिमंत बिस्व सरमा के बीच ट्विटर वॉर
गोगई के आरोप पर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी और उनसे जुड़ी कंपनी ने केंद्र सरकार ने कोई पैसे नहीं लिए. इसपर गोगोई ने जवाब दिया कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां से जुड़ी कंपनी का नाम लिखा हुआ है.