Himanta Biswa Sarma: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी 10 करोड़ रुपये की मानहानि का केस करेंगी. लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई का दावा है कि सब्सिडी के रूप में सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा की कंपनी को केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग मिले हैं.
कांग्रेस ने दावा करते हुए यह कहा है रिंकी भुइयां सरमा से जुड़ी कंपनी को केंद्र सरकार की योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 10 करोड़ रुपये दिये गए हैं. इस दावे के बाद सरमा और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दूसरे पर जमकर हमला भी किया.
कांग्रेस सांसद ने किया यह दावा
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बुधवार (13 सितंबर) को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए यह दावा किया था कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा की कंपनी प्राइड ईस्ट इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज से जुड़ी रियायत के तौर पर 10 करोड़ रुपये मिले.
कांग्रेस सांसद के आरोप पर सरमा का पलटवार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गौरव गोगोई के आरोप का जवाब देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा की, ‘‘मैं फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि ना तो मेरी पत्नी और ना ही कंपनी (जिससे वह जुड़ी हैं) ने भारत सरकार से कोई राशि प्राप्त की है या इसका दावा किया है. अगर कोई व्यक्ति सबूत दे सके तो मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्ति सहित कोई भी सजा स्वीकार करने को तैयार हूं. ’
गौरव गोगोई और हिमंत बिस्व सरमा के बीच ट्विटर वॉर
गोगई के आरोप पर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी और उनसे जुड़ी कंपनी ने केंद्र सरकार ने कोई पैसे नहीं लिए. इसपर गोगोई ने जवाब दिया कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां से जुड़ी कंपनी का नाम लिखा हुआ है. First Updated : Thursday, 14 September 2023