West Bengal Cabinet: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (11 सितंबर) को अपने कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया है. सीएम ने कैबिनेट में फेरबदल करते हुए छह मंत्रियों के विभाग को बदल दिया है. इनमें बाबुल सुप्रियो को टूरिज्म से हटाकर उन्हें नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सुप्रियो की जगह अब इंद्रनील सेन टूरिज्म डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे.
पश्चिम बंगाल कैबिनेट में हुए बदलाब के बाद ज्योतिप्रिय मलिक को वन विभाग से हटाकर अब उन्हें औद्योगिक पुनरुद्धार विभाग का अतिरिक्त भार सौंपी गई है. पंचायत विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदीप मजुमदार को यहां से हटाकर अब उनको को-ऑपरेटिव विभाग का अतिरिक्त भार सौंपा गया है.
फेरबदल के बाद बदला मंत्रियों का विभाग
गौरतलब है कि इससे पहले अरूप राय के पास को-ऑपरेटिव विभाग था, उन्हें अब फूड प्रोसेसिंग दिया गया है. गुलाम रब्बानी से इंडस्टिरी एंड हॉर्टीकल्चर विभाग वापस लिया गया. फिलहाल वे बिना किसी विभाग के मंत्री बने रहेंगे.
धूपगुड़ी के लिए सीएम का बड़ा ऐलान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साथ ही सोमवार (11 सितंबर) को धूपगुड़ी को उपखंड का दर्जा देने की भी बात कही. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि धूपगुड़ी हमारे वादे के अनुसार इस साल के अंत तक आधिकारिक तौर पर उपखंड का दर्जा प्राप्त कर लेगा."
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "यह मील का पत्थर स्थानीय प्रशासन में सुधार लाएगा और क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खोलेगा. धूपगुड़ी के समृद्ध भविष्य को आकार देने में हमारा समर्पण दृढ़ है." बता दें कि, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने जीत दर्ज की है.
उपचुनाव में टीएमसी ने बीजेपी को दी मात
आपको बता दें कि शुक्रवार (8 सितंबर) को घोषित किए गए धूपगूड़ी विधानसभा उपचुनाव परिणामों में टीएमसी प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय ने बीजेपी की तापसी रॉय को हराया था. सीएम मामता ने इस जीत के लिए धूपगुड़ी के लोगों का शुक्रिया करते हुए कहा था कि बंगाल ने अपना जनादेश दिखाया है और जल्द ही इंडिया भी अपनी प्राथमिकता दिखाएगा First Updated : Monday, 11 September 2023