सीएम रेखा गुप्ता आज पेश करेंगी दिल्ली का बजट, जानिए क्या हैं जनता की उम्मीद, 27 साल बाद बीजेपी को मिला मौका

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगी. बजट को मंजूरी देने के लिए सुबह 9:45 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे दिल्ली विधानसभा पहुंचेंगी, जहां फोटो सेशन होगा. विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसके दौरान सीएम गुप्ता बजट पेश करेंगी. बता दें कि दिल्ली में बीजेपी को 27 साल बाद सत्ता मिली है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में बीजेपी सरकार 27 साल बाद पहला बजट पेश करने वाली है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगी. पांच दिवसीय बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को खीर समारोह के साथ हुई. बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री गुप्ता अपनी पूरी कैबिनेट के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. पूजा-अर्चना के बाद वे दिल्ली सचिवालय जाएंगी, जहां बजट को मंजूरी देने के लिए सुबह 9:45 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. 

कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे दिल्ली विधानसभा पहुंचेंगी, जहां फोटो सेशन होगा. विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसके दौरान सीएम गुप्ता बजट पेश करेंगी और अपना बजट भाषण देंगी. बाद में दोपहर 3 बजे वह दिल्ली के बजट की मुख्य बातों पर चर्चा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

क्या उम्मीद करें?

बजट में यमुना नदी की सफाई, बुनियादी ढांचे का विकास और बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि सहित प्रमुख चुनावी वादे प्रतिबिंबित होने की उम्मीद है. 

बजट पर कितना होगा खर्च?

आप सरकार ने पिछले साल 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जिसे बढ़ाकर 77,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था. सरकार के सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में पेश किया जाने वाला बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया है कि इस साल के बजट में महिला सशक्तिकरण, दिल्ली की संकटग्रस्त बिजली और जल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार और मानसून के मौसम में बिगड़ने वाली जल निकासी समस्याओं को दूर करने जैसे प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा, बजट में वायु प्रदूषण से निपटने, यमुना नदी की सफाई और शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधारों को लागू करने पर ध्यान दिया जाएगा. सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण पहल की घोषणा किए जाने की उम्मीद है, जबकि युवाओं के लिए रोजगार सृजन और आम जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि बजट का मुख्य बिंदु रहेगा.

जनता का बजट होगा

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है. जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौट रहे हैं." पिछले हफ़्ते उन्होंने कहा था कि 'विकसित दिल्ली' (विकसित दिल्ली) बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण और जलभराव की समस्याओं पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि बजट "जनता का बजट" होगा, जिसमें बुनियादी सेवाओं को मजबूत करने तथा रोजगार सृजन पर जोर दिया जाएगा.

खीर सेरेमनी के बाद शुरू हुआ बजट सेशन

सोमवार को बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री ने विकसित दिल्ली की मिठास को दर्शाते हुए प्रतीकात्मक "खीर समारोह" का आयोजन किया, साथ ही जनता को भरोसा दिलाया कि बजट में समाज के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखा जाएगा. खीर समारोह में वकीलों, छात्रों, महिलाओं, सिख समुदाय के लोगों और ऑटो चालकों आदि ने हिस्सा लिया. 

दिल्ली सरकार को ईमेल और पहले जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर के ज़रिए बजट प्रावधानों पर लोगों से 10,000 से ज़्यादा सुझाव मिले हैं. परामर्श प्रक्रिया का नेतृत्व खुद गुप्ता ने किया, जिन्होंने समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से बातचीत की और बजट प्रस्तावों पर उनकी प्रतिक्रियाएं लीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित दिल्ली" के सपने को पूरा करे.

calender
25 March 2025, 09:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो