Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में या तो डाकू रहेंगे, या शिवराज सिंह चौहान, दतिया में जनसभा के दौरान बोले सीएम

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में अगले महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एक तरफ प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी तो दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस भी लगातार रैलियों के माध्यम से वोटरों को लुभाने में जुट गई है.

calender

CM Shivraj Singh Attack On Congress: मध्य प्रदेश में अगले महीने यानी की नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एक तरफ प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी तो दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस भी लगातार रैलियों के माध्यम से वोटरों को लुभाने में जुट गई है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दतिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्य में सामूहिक हत्याकांड होते थे.

विधानसभा चुनाव से पहले दतिया में एक जनसभा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं ग्वालियर आया था और पुलिस अफसरों के साथ एक बैठक की थी और एक ही बात कही थी कि प्रदेश में या तो डाकू रहेंगे या मैं रहूंगा...हमने विकास के काम किए."

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने रविवार, (15 अक्टूबर) को अपने प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 230 विधानसभा सीटो में से 144 के लिए उम्मीदवारों का पार्टी ने ऐलान कर दिया है. कांग्रेस द्वारा जारी सूची के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लडे़ंगे.

बता दे कि भाजपा ने काफी समय पहले की प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से ही कांग्रेस की सूची का इंतजार किया जा रहा था. वहीं अंतत: कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. First Updated : Sunday, 15 October 2023