INDIA Alliance Rally: भोपाल में होने वाली इंडिया गठबंधन की पहली रैली हुई रद्द, सीएम शिवराज ने कसा का तंज

INDIA Alliance Rally: भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ्ते में 'INDIA' गठबंधन की प्रस्तावित रैली रद्द हो गई है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष और INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बातचीत चल रही है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

INDIA Alliance Rally: मध्य प्रदेश के भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ्ते में 'INDIA' गठबंधन की प्रस्तावित रैली रद्द हो गई है. मीडिया में चल रही इस खबर की पुष्टि करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि रैली भोपाल में नहीं हो रही है. वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष और INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बातचीत चल रही है. रैली कब होगी और कहां होगी, इसपर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है.

इंडिया गठबंधन की भोपाल में होने वाली पहली रैली रद्द होने पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन ने अपनी पहली रैली रद्द कर दी, क्योंकि लोग नाराज हैं कि उन्होंने सनातन धर्म का "अपमान" किया है.

"जनता में आक्रोश..." 

सीएम शिवराज ने विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, "सनातन का यह अपमान मध्य प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. समझ लें कि हमारी आस्था पर हमला किया गया है. यह हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनता में आक्रोश है, इसलिए रैली रद्द कर दी गई."

कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के भीतर बहुत अराजकता है और लोग इस बात पर लड़ रहे हैं कि पोस्टरों में किसकी तस्वीर शामिल है. बीजेपी में हर कोई चुनाव के दौरान काम में लगा रहता है. 

19 सितंबर से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा

आपको बता दें कि 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर कांग्रेस की सात जन आक्रोश यात्राएं शुरू होंगी. पार्टी के नेता 15 दिनों में मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 11,400 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. यात्राओं का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) डॉ गोविंद सिंह सहित वरिष्ठ नेता करेंगे. यात्रा का नेतृत्व करने वाले अन्य नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य कमलेश्वर पटेल, पूर्व एमपी मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व एलओपी अजय सिंह 'राहुल' शामिल हैं.

calender
16 September 2023, 08:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो