भ्रष्टाचार की जननी है AAP... CM योगी का केजरीवाल पर हमला, जानें यमुना-सड़क समेत और क्या कहा
दिल्ली चुनाव से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "AAP भ्रष्टाचार की जननी है और दिल्ली को नरक बना दिया है!" योगी ने दिल्ली की सड़कों, पानी की हालत और यमुना की बदबू का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने कुछ नहीं किया. इसके अलावा, उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि अगर उनमें साहस है, तो यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएं. क्या केजरीवाल इन आरोपों का जवाब दे पाएंगे? जानिए पूरी कहानी!
![CM योगी का केजरीवाल पर हमला](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/16_9/16_9_0/cm------------------------------------------------------------------1127618678.webp)
CM Yogi Fierce Attack Allegations: दिल्ली विधानसभा चुनाव (5 फरवरी) से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगोलपुरी सीट से पार्टी प्रत्याशी राज कुमार चौहान के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, "आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है, ये पार्टी अराजकता का पर्याय बन चुकी है." उनके आरोप थे कि AAP ने दिल्ली के विकास के बजाय उसे और भी बदहाल बना दिया है.
दिल्ली को नरक बना दिया है AAP ने
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सड़कों की हालत खराब है. सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, और पीने के पानी के लिए लोगों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की यमुना नदी से बदबू आ रही है, और यह सब आम आदमी पार्टी की नाकामी का परिणाम है. उनके मुताबिक, "दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने नरक बना दिया है."
केजरीवाल को करना चाहिए यमुना में डुबकी
योगी ने अरविंद केजरीवाल को नसीहत दी कि अगर उनमें नैतिक साहस है तो वे अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगाएं, ताकि दिल्ली के लोगों को यह दिख सके कि वे इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के नागरिकों के हकों पर डकैती डाली है और उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया.
उत्तर प्रदेश का मॉडल देखो
सीएम योगी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश का मॉडल देखकर दिल्ली में भी सुधार किया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने श्रमिकों के पैसे में बंदरबांट की है, और अगर यह पैसा सही तरीके से खर्च किया गया होता, तो मजदूरों की हालत इतनी खराब नहीं होती.
देश की सुरक्षा से खिलवाड़
सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया कि उसने बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को आधार कार्ड देने का पाप किया है. उनके अनुसार, "AAP ने हमेशा देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से जुड़ाव रखा है." इस बयान के साथ उन्होंने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए और कहा कि यह पार्टी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है.
क्या होगा दिल्ली का भविष्य?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब केवल कुछ ही दिन बाकी हैं, और योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत के साथ दिल्ली की जनता को यह संदेश देने की कोशिश की है कि यदि दिल्ली को सुधारना है, तो बीजेपी को सत्ता में लाना जरूरी है. उन्होंने मंगोलपुरी के नागरिकों से अपील की कि वे दिल्ली की समस्याओं का हल बीजेपी सरकार से ही उम्मीद करें.
इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा कि अगर दिल्ली को अपनी खोई हुई पहचान और विकास की दिशा में कदम बढ़ाना है, तो इसे आम आदमी पार्टी से मुक्ति मिलनी चाहिए और बीजेपी को सत्ता में आना चाहिए.