CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28वें युवा उत्सव-2025 में उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी दल को हरी झंडी दिखाते हुए युवाओं को जीवन में संवाद की महत्ता समझाई. मुख्यमंत्री ने कहा, ''सार्वजनिक जीवन में संवाद की कला अत्यंत महत्वपूर्ण है. राजनेता वही सफल हो सकता है, जो संवाद में निपुण हो.'' उन्होंने जोर दिया कि युवाओं को अपने कार्यक्षेत्र में संवाद के महत्व को समझते हुए भूमिका निभानी होगी.
युवा संसद को बढ़ावा देने की जरूरत
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पारंपरिक छात्रसंघ की जगह युवा संसद को बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ''नेतृत्व का गुण और समाज के प्रति संवेदना बेहद आवश्यक हैं. राष्ट्रीयता, मातृभूमि के प्रति प्रेम और जनता के प्रति संवेदनशीलता के बिना किसी भी क्षेत्र में प्रगति का कोई मायने नहीं.''
स्वामी विवेकानंद की जयंती से प्रेरित युवा उत्सव
वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित होने वाला यह उत्सव, युवाओं को पूरे देश को जानने और सीखने का अवसर प्रदान करता है. इस साल, दिल्ली के भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी तक होने वाले युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश के 63 प्रतिभागी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री के सानिध्य में संवाद का अवसर युवाओं के लिए अनमोल होगा.''
उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में युवाओं की भूमिका
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की तेजी से बढ़ती विकास यात्रा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ''आज से सात-आठ वर्ष पहले उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में पीछे था. यहां सुरक्षा के बजाय अराजकता और दंगों का बोलबाला था. लेकिन आज, उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल है.'' उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे राज्य की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा को गर्व के साथ प्रस्तुत करें.
स्किल डेवलपमेंट और सांस्कृतिक धरोहर का महत्व
मुख्यमंत्री ने 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे यह योजना कौशल विकास और प्राचीन धरोहर को प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने कहा, ''मुरादाबाद का ब्रास, अलीगढ़ का हार्डवेयर, लखनऊ की चिकनकारी, भदोही की कालीन और वाराणसी का रेशम वस्त्र, ये सब हमारी सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक हैं.''
विकसित भारत की परिकल्पना में युवाओं की भूमिका
बताते चले कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ''22-23 साल बाद, जब भारत शताब्दी वर्ष मनाएगा, तब आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि देश विकसित भारत की दिशा में कैसे प्रगति करेगा. युवाओं की ऊर्जा इस लक्ष्य को पाने में सहायक होगी.''
उत्तर प्रदेश की अमिट छाप छोड़ेंगे युवा
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि युवा, राज्य की विरासत और विकास की अमिट छाप छोड़ने में सफल होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति उपस्थित
इसके अलावा आपको बता दें कि कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. First Updated : Wednesday, 08 January 2025