CM योगी की मां अस्पताल में भर्ती, मिलने के लिए हुए रवाना; अचानक बिगड़ी तबीयत
Uttar Pradesh News: CM योगी आदित्यनाथ की मां एक बार फिर से बीमार पड़ गई है. उनको देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उनके लिए डॉक्टरों की एक पूरी टीम तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ भी उनसे मिलने के लिए पहुंचने वाले हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. इस कारण उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी अपनी मां से मिलने के लिए देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं. कुछ समय बाद अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे. सावित्री देवी के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है और उनका इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है.
CM योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी 80 साल की है. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी है. बताया जा रहा है कि उनको मंगलवार को उन्हें अस्पताल लाया गया था. फिलहाल के लिए अभी उनकी स्थिति स्थिर है. वो जॉलीग्रांट अस्पताल के वार्ड 111 स्थित कमरा नंबर 15 में भर्ती हैं.
पहले भी बिगड़ी थी तबीयत
यह पहली बार नहीं है जब सावित्री देवी की तबीयत खराब हुई हो. इससे पहले भी वे कई बार बीमार पड़ी हैं. उन्हें समय-समय पर अस्पताल में भर्ती किया गया है. जून 2024 में भी उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. उस समय भी सीएम योगी अपनी मां से मिलने के लिए एम्स पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ का परिवार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पचोर गांव में रहता है.
देहरादून पहुंचेंगे सीएम योगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम योगी देहरादून पहुंचकर सबसे पहले अपनी मां से मिलेंगे और फिर जौलीग्रांट अस्पताल जाएंगे. इसके बाद उनका दोपहर 3:10 बजे नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है. दिल्ली में वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी के दौरे को देखते हुए अस्पताल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.