यूपी उपचुनाव के लिए सीएम योगी आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
UP News: विधानसभा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में ले रखी है। उन्होंने सभी नौ विधानसभा सीटों फूलपुर कटेहरी कुंदरकी गाजियाबाद खैर करहल सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर में 30 मंत्रियों को प्रभारी मंत्री के रूप में तैनात किया है. सभी प्रभारी मंत्री संबंधित विधानसभा सीटों पर प्रवास कर रहे हैं। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों की भी ड्यूटी उपचुनाव वाली सीटों पर लगाई गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से संभालेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर मोरना इंटर कॉलेज में पहली चुनावी जनसभा करके माहौल बनाएंगे। इसके बाद कुंदरकी और फिर गाजियाबाद में जनसभाएं करेंगे। वहीं नौ को करहल, सीसामऊ व खैर तथा 10 नवंबर को मझवां, कटेहरी व फूलपुर में मुख्यमंत्री की जनसभाएं प्रस्तावित हैं।
विधानसभा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में ले रखी है। उन्होंने सभी नौ विधानसभा सीटों फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर में 30 मंत्रियों को प्रभारी मंत्री के रूप में तैनात किया है। सभी प्रभारी मंत्री संबंधित विधानसभा सीटों पर प्रवास कर रहे हैं