Aaj Ki Taza Khabar: ठंड का कहर, ओडिशा में वाहनों की टक्कर, ICJ के फैसले से मची खलबली, पढ़िए 27 जनवरी की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: देशभर में शुक्रवार का दिन काफी ठंडा रहा, एक दिन में 6 डिग्री तापमान गिर गया. जिससे लोगों को और भी ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ा, कल कई इलाकों में बादल छाए रहे जिसके लोगों को धूप नहीं मिल पाई.

Sachin
Edited By: Sachin

Aaj Ki Taza Khabar: देशभर में शुक्रवार का दिन काफी ठंडा रहा, एक दिन में 6 डिग्री तापमान गिर गया. जिससे लोगों को और भी ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ा, कल कई इलाकों में बादल छाए रहे जिसके लोगों को धूप नहीं मिल पाई, गुरुवार को अधिकतम तापमान जहां 20 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस हो गया. दोपहर में धूप निकली और  कभी तेज हवा ने कभी मध्यम गति से चलते वाली पछुआ हवा ने जीना दुश्वार कर दिया है. आज भी अधिकतर जगहों पर घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया है ठंड का असर और भी ज्यादा बढ़ गया  है.

ये भी पढ़ें... ओडिशा में दो बाइक और तीन वाहन के आपस में टक्कराने से हादसा, तीन की मौत, 13 घायल

ओडिशा के कोरापुट से दुखभरी खबर सामने आई है. कोरापुट जिले में शुक्रवार को दो बाइक, एक रिक्शा, एक ऑटोरिक्शा, एक ट्रैक्टर और एक एसयूवी एक साथ आपस में टकरा गई इससे भयानक हादसा हो गया. इस हादसे में दो महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार यह एक्सीडेंट बोरीगुम्मा इलाकों में हुआ था. घटना इतनी भयावह थी कि घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को कोरापुट के शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं अन्य घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें... अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले पर इजरायल ने जताई नाराजगी, कहा- हम अपने देश के लोगों की रक्षा कर रहे हैं

अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) के फैसले की इजरायल ने आलोचना करते हुए इसे अपमानजनक बताया है. इजरायल ने कसम खाई है कि वह देश की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा. दक्षिण अफ्रीका गाजा में जारी युद्ध को नरसंहार बताते हुए आईसीजे का रुख किया था. अफ्रीका ने कोर्ट से कहा कि गाजा में आम लोगों की भारी संख्या मौत हो गई है. ऐसे में जितना जल्दी हो सके इस युद्ध रोक लगवाई जाए. 

ये भी पढ़ें...  प्रधानमंत्री मोदी आज एनसीसी पीएम रैली को करेंगे संबोधित, कार्यक्रम में 2200 से अधिक कैडेट करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 27 जनवरी यानी आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम में आज शाम 4.30 बजे होना है. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जानकारी दी गई है. पीएमओ ने बताया कि एनसीसी पीएम रैली में 2200 से ज्यादा एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस वर्ष रैली में भाग लेने वाले हैं. इस बार रैली की थीम 'अमृत काल की एनसीसी' है. थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवा पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें... Maratha Reservation पर अल्टीमेट देने वाले मनोज जरांगे ने लिया आंदोलन वापस, बोले- सीएम शिंदे ने अच्छा काम किया

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई की ओर रवाना होने वाले आंदोलन के मुख्य कार्यकर्ता मनोज जारांगे ने अपना विरोध वापस ले लिया है. मराठा आरक्षण कार्यकर्ता पाटिल ने अपनी मांगों पर अधिसूचना जारी करना का शिंदे सरकार को 24 घंटे का वक्त दिया था. अब जरांगे ने कहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं. हमार विरोध अब खत्म हो गया है. 

पढ़ें जरूरी खबरें

  • जन्मदिन विशेष: अमर सिंह के वो बयान और किस्से जिससे आया था राजनीति में भूचाल 
  • Tata-Airbus Deal : टाटा ग्रुप और एयरबस के बीच हुई डील, अब भारत में ही बनाए जाएंगे एयरक्राफ्ट
  • US News: अमेरिका ने रोकी यूएन एजेंसी के लिए अतिरिक्त फंडिंग, इजरायल पर हमले में संस्था के सदस्यों के शामिल होने का आरोप
calender
27 January 2024, 07:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो