इस तारीख से ठंड पकड़ेगी रफ्तार, पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी.. पारा माइनस 5.3 डिग्री
Winter Update: पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने के साथ ही मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर का न्यूनतम तापमान घटता जा रहा है. सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
Winter Update: मैदानी इलाकों में ठंड की शुरुआत होते ही मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. एक अनुमान के मुताबिक, 23 नवंबर के बाद मैदानी इलाकों में भी सर्दी रफ्तार पकड़ लेगी. जम्मू और कश्मीर में इन दिनों ठंड बढ़ गई है, जिसका मुख्य कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार रात से शुरू हुई बर्फबारी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट को बढ़ा दिया. ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान माइनस में जा चुका है.
सोनमर्ग में बर्फबारी का असर
प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में सोमवार सुबह तक तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां पर बर्फबारी ने क्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं, लेकिन इसने ठंड भी और बढ़ा दी है. सोनमर्ग के अलावा गुलमर्ग और पहालगाम जैसे अन्य पर्यटन स्थल भी बर्फ से ढक गए हैं और यहां का तापमान माइनस में ही बना हुआ है.
कश्मीर घाटी में ठंड का असर
कश्मीर घाटी में भी ठंड में इजाफा हुआ है. श्रीनगर में पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. कश्मीर में इस मौसम में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे न केवल पर्यटकों का आना-जाना प्रभावित हो सकता है, बल्कि ठंड से संबंधित बीमारियों के मामलों में भी इजाफा हो सकता है.
सड़क मार्ग और ट्रेनों पर प्रभाव
बर्फबारी के कारण घाटी के कुछ हिस्सों में सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. गाड़ी और बस सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो सकती हैं. इसके अलावा, रेल सेवा भी इस मौसम के कारण प्रभावित हो सकती है, क्योंकि बर्फबारी के कारण रेलवे ट्रैक पर समस्या हो सकती है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते लोगों को और अधिक ठंड का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान सरकार और प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.