Weather Update : देशभर में शीतलहर का कहर, नहीं मिलेगी दो दिनों तक कोई राहत, जानें इन इलाकों में घने कोहरे का असर

Weather Update : देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • घने कहरे के चलते दुर्घटना.
  • 8 और 10 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट.

Weather Update: उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तर भारत तक घना कोहरे का इस कदर कहर मचा हुआ है कि लोग कांप रहे हैं. तो वहीं यातायात भी प्रभावित हो रही है. उत्तर भारत के लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चड़ीगढ़ पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के त्रिपुरा तक के कही घना तो कहीं अत्याधिक घना कोहरा देखा गया है.

घने कहरे के चलते दुर्घटना

इसका असर सड़क, हवाई और रेल यातायात पर पड़ा. घने कोहरे के कारण पंजाब में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई. पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक में पारा और लुढ़का और दिल्ली में 8.9 तो श्रीनगर में माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. 

8 और 10 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट

भारत में मौसम विज्ञान ने बताया है कि पंजाब, हारियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिन कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है. इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घना कोहरा भी छाया रहेगा. ताजा पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव भी पड़ने वाला है और इसके चलते 8 से 10 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है इसके अलावा अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु और अगले दो दिनों तक केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

हिमालच में मौसम का हाल 

मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल में 9 और 10 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन जिलों में रविवार सुबह घना कोहरा भी छाया. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आज भी कोहरे से लोगों को सामना करना पड़ेगा.

calender
07 January 2024, 06:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो