देश में ठंड की आहट, दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update: कुछ राज्‍यों में शुक्रवार सुबह हल्‍की-हल्‍की सर्दी का एहसास किया गय.। लोग एसी और कूलर से दूरी बनाने लगे हैं. IMD की 13 अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में तापमान में तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. वहीं दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

calender

Weather Update: देश के उत्तरी इलाकों में मौसम में बदलाव आया है. शुक्रवार सुबह हल्‍की-हल्‍की सर्दी का एहसास शुरू हो गया है, जिससे लोग एसी और कूलर से दूरी बनाने लगे हैं. रात में तापमान कम होने से सिर्फ पंखे में भी काम चल जा रहा है. हालांकि, दोपहर के समय में धूप के चलते दिन में हल्की गर्मी भी हो रही है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा। उत्तर भारत में ठंड की आहट महसूस होने लगी है तो दक्षिण भारत में बारिश के आसार जताए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाकों में स्थिति बिल्कुल अलग है.

हल्की ठंड महसूस

यहां दिन के समय खिली धूप के साथ बीच-बीच में बादल आ जाते हैं. हालांकि, रातें और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है. इससे ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या दिल्ली में ठंड जल्दी दस्तक दे सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली समेत उत्तर भारत से मानसून की वापसी हो चुकी है. आइये जानते हैं दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में कहां कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज मौसम शुष्क रहेगा. दिन में धूप के साथ बादल नजर आएंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 15 दिनों तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड शुरू होने की संभावना है. दिल्ली में आज कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राजधानी में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 74 फीसदी दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 152 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.

इन राज्यों में ठंड की आहट

मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिन जहां अधिकतम पारा ऊपर जा रहा, वहीं रातें ठंडी होने लगी हैं. हालांकि, आज बिहार और झारखंड में कहीं कहीं बारिश के आसार बन सकते हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. First Updated : Sunday, 13 October 2024