दिल्ली में कोहरे के साथ ठंड का कहर, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी गिरेगा तापमान

दिल्ली एनसीआर में सोमवार को कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते 2-3 राजधानी और आस-पास के इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है साथ ही घने कोहरे के भी आसार हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड अब चरम पर पहुंच गई है. दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई. पूरा दिन लोग सूरज की किरणों को तरसते रहे. क्रिसमस के बाद फिर से बारिश हो सकती है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं आज पूरे देश में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

दिल्ली का मौसम:

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. साथ ही, शाम और रात के समय कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, क्रिसमस के दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. 26 दिसंबर की रात से बूंदाबांदी शुरू हो सकती है. 27 दिसंबर को मौसम और खराब हो सकता है और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 28 दिसंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. 29 दिसंबर से मौसम साफ होने की संभावना है और बारिश थम जाएगी.

पंजाब और हरियाणा का मौसम:

पंजाब में आज शीतलहर और कोहरे का असर रहेगा. दिल्ली में हो रहे मौसम बदलाव का असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा. 26 दिसंबर तक यह शीतलहर जारी रह सकती है. हरियाणा में भी शीतलहर और कोहरा परेशानी का कारण बन सकते हैं, और क्रिसमस के दिन भी ऐसा ही मौसम रहेगा. 27 दिसंबर को यहां भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

पहाड़ी इलाकों का मौसम:

जम्मू-कश्मीर में आज शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो 26 दिसंबर तक रहेगा. गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर और कुपवाड़ा में बर्फबारी हो सकती है, और तापमान माइनस में रहेगा. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी शीतलहर का असर जारी रहेगा. देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों सहित उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तापमान में गिरावट हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, और 25 से 27 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों का मौसम:

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 24 दिसंबर को मौसम में बदलाव हो सकता है. इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही, घना कोहरा भी छा सकता है. इस तरह, पूरे उत्तर भारत में ठंड और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, और लोग ठंड से बचने के लिए तैयार रहें.

calender
24 December 2024, 06:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो