EaseMyTrip: पीएम पर टिप्पणी करना मालदीव को पड़ा भारी, ट्रैवेल एजेंसी ने लिया बड़ा फैसला

EaseMyTrip: सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए, EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ान बुकिंग निलंबित कर दी हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

EaseMyTrip: ईजी माई ट्रिप ने ऑनलाइन मालदीव के बहिष्कार अभियान के बीच एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ मिनिस्टर्स ने अपमानजनक टिप्पणियों की थी, इसके बाद EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ान की बुकिंग को निलंबित करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी कंपनी के को फाउंडर और CEO निशांत पिट्टी ने दी. 

उड़ाने हुई रद्द

भारत के समर्थन में खड़े होकर, भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, 'हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में, @EaseMyTrip ने सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है जो मालदीव जाने वाली थीं. 

मंत्रियों को किया गया निलंबित 

मालदीव सरकार ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मालदीव सरकार का कहना है कि ये उनकी निजी राय थी और इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. यह जानकारी मालदीव की एक स्थानीय मीडिया के जरिए सामने आई. 

आपको बता दें कि ऑनलाइन यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी EaseMyTrip ने #चलो लक्षद्वीप द्वारा लक्षद्वीप यात्रा अभियान शुरू किया था. EaseMyTrip, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, की स्थापना 2008 में निशांत पिट्टी, रिकांत पिट्टी और प्रशांत पिट्टी द्वारा की गई थी.

4 जनवरी को अपने पोस्ट में, प्रशांत पिट्टी ने लिखा, "लक्षद्वीप का पानी और समुद्र तट मालदीव/सेशेल्स जितने अच्छे हैं. हम EaseMyTrip पर इस प्राचीन गंतव्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष ऑफर लेकर आएंगे, जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दौरा किया है. 

calender
08 January 2024, 07:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो