LPG Cylinder Price Hike: देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. कुछ दिनों में छठ महापर्व शुरू होने जा रहा है लेकिन इस खुशी के मौके पर तेल कंपनियों ने महंगाई का नया झटका दिया है. 1 नवंबर 2024 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है. इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 62 रुपये का इजाफा किया है, जिससे अब यह 1802 रुपये का हो गया है.
बता दें महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस के नए दाम जारी करती हैं. पिछले कुछ समय में गैस की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. अब त्योहारों से पहले एक बार फिर से दाम बढ़ गए हैं. आइये जानें देश के बड़े शहरों में क्या रेट है.
दिल्ली: 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये
कोलकाता: 1850.50 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये
मुंबई: 1692.50 रुपये से बढ़कर 1754 रुपये
चेन्नई: 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये
यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है जब देश में त्योहारों और शादियों का मौसम शुरू हो चुका है. इसके चलते रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायों में महंगाई का असर महसूस किया जा सकता है, क्योंकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का उपयोग इनमें बड़े पैमाने पर होता है.
तेल कंपनियों ने घरेलू 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार कोई वृद्धि नहीं की है. दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, और चेन्नई में 818.50 रुपये पर ही उपलब्ध रहेगा. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी के बाद यह सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि का यह पहला मामला नहीं है. अक्टूबर में भी इसके दामों में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी और सितंबर में 39 रुपये बढ़ाए गए थे. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह लगातार वृद्धि व्यापारिक गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, जिससे कई व्यवसायों के लिए संचालन लागत बढ़ने की संभावना है.
कमर्शियल सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से होटल, रेस्टोरेंट, और अन्य छोटे व्यवसाय प्रभावित हो सकते हैं. महंगाई का यह सिलसिला उपभोक्ताओं तक भी पहुंच सकता है, क्योंकि संभव है कि रेस्टोरेंट और होटल भोजन की कीमतें बढ़ा दें.