Opposition Parties Meeting: इंडिया गठबंधन की मीटिंग में बनी कमिटियां, कौन-कौन हैं शामिल, क्या रहे बड़े फैसले?

Opposition Parties Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक पिछले तीन दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी. इन्ही चर्चाओं के बीच ये मीटिंग खत्म हो गई. जानिए इस मीटिंग में क्या बड़े फैसले लिए गए.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • मीटिंग में 28 पार्टियों के 60 से ज्यादा नेता शामिल हुए
  • कोर्डिनेशन कमेटी समेत पांच कमिटियां गठित की गई हैं

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चली 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. इस मीटिंग में 28 पार्टियों के 60 से ज्यादा नेता शामिल हुए थे. इसमें 13 नेताओं की कोर्डिनेशन कमेटी भी बनाई गई. अपोज़िशन के कई नेताओं ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन 2024 के लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी की सरकार को बाहर करने का काम करेगा.

गठित की गई पांच कमिटियां 

I.N.D.I.A गठबंधन की इस मीटिंग में कोर्डिनेशन कमेटी समेत पांच कमिटियां गठित की गई हैं. चुनावी रणनीति बनाने का काम कोर्डिनेशन कमेटी का होगा. इसके साथ ही प्रचार, मीडिया, सोशल मीडिया, रिसर्च के लिए भी अलग से कमिटियां बनाई गई हैं. इस सभी कमिटी में प्रमुख दलों के नेताओं को भी शामिल कियी गया है. 

कोर्डिनेशन कमेटी में कौन कौन शामिल

13 लोगों की कोर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना-यूबीटी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जेडीयू, आरजेडी, एनसीपी, डीएमके, पीडीपी, सपा, तृणमूल कांग्रेस, जेएमएम के नेताओं को शामिल किया गया है. इसके साथ ही अभी सीपीआईएम के नेता को भी जोड़ा जाएगा. उनके जुड़ने के बाद इसके सदस्यों की संख्या 14 हो जाएगी. 

कैंपेन कमिटी

कैंपेन कमिटी में गुरदीप सिंह सप्पल (कांग्रेस), संजय झा (जेडीयू), अनिल देसाई, शिव सेना (यूबीटी), संजय यादव, (राजद), चंपई सोरेन, (जेएमएम), किरणमय नंदा, (सपा), पीसी चाको (एनसीपी), चंपई सोरेन, (जेएमएम), किरणमय नंदा (सपा), पीसी चाको (एनसीपी), संजय सिंह (आम आदमी पार्टी), अरुण कुमार, सीपीआई (एम), बिनॉय विश्वम (सीपीआई), न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस), शाहिद सिद्दीकी (राष्ट्रीय लोक दल), एनके प्रेमचंद्रन (रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी), जी देवराजन (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक), रवि राय, सीपीआई (एमएल), तिरुमावलन, विदुथलाई चिरुथिगल काची, केएम कादर मोइदीन (आईयूएमएल), जोस के. मणि, केसी (एम), टीएमसी (बाद में नाम दिया जाएगा) शामिल हैं.

वर्किंग ग्रुप फॉर सोशल मीडिया

वर्किंग ग्रुप फॉर सोशल मीडिया की कमिटी में सुप्रिया श्रीनेत (कांग्रेस), सुमित शर्मा (राजद), आशीष यादव (सपा), राजीव निगम (सपा), राघव चड्ढा (आम आदमी पार्टी) अविंदानी (जेएमएम), इल्तिजा महबूबा (पीडीपी), प्रांजल (सीपीएम), भालचंद्रन कांगो (सीपीआई), इफरा जा (नेशनल कॉन्फ्रेंस), वी अरुण कुमार (सीपीआई) (एमएल), टीएमसी (नाम नहीं दिया गया) के नाम शामिल हैं. 

वर्किंग ग्रुप फॉर मीडिया

जयराम रमेश (कांग्रेस), मनोज झा (राजद), अरविंद सावंत (शिवसेना) (यूबीटी), जितेंद्र आह्वाड (एनसीपी), राघव चड्ढा (आम आदमी पार्टी), राजीव रंजन (जदयू), प्रांजल (सीपीएम), आशीष यादव (सपा), सुप्रियो भट्टाचार्य (जेएमएम), आलोक कुमार (जेएमएम), मनीष कुमार (जदयू), राजीव निगम (सपा), भालचंद्रन कांगो (सीपीआई), तनवीर सादिक (एनसी), प्रशांत कन्नोजिया, नरेन चटर्जी, एआईएफबी, सुचेता डे, (सीपीआई) (एमएल), मोहित भान, पीडीपी, टीएमसी (नाम नहीं दिया गया)

वर्किंग ग्रुप फॉर रिसर्च

अमिताभ दुबे (कांग्रेस), सुबोध मेहता (राजद), प्रियंका चतुवेर्दी (शिवसेना) (यूबीटी), वंदना चव्हाण (एनसीपी), केसी त्यागी (जदयू), सुदिव्य कुमार सोनू (जेएमएम), जैस्मीन शाह (आम आदमी पार्टी), आलोक रंजन (सपा), इमरान नबी डार, (नेशनल कॉन्फ्रेंस), आदित्य, पीडीपी, टीएमसी (नाम नहीं दिया गया)

calender
02 September 2023, 08:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो