score Card

मणिपुर में सामुदायिक तनाव, चुराचांदपुर में कर्फ्यू और कड़ी सुरक्षा

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में जोमी और हमार जनजातियों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है. सामुदायिक झंडे फहराने पर विवाद के बाद कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं के लिए छूट दी गई है, और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हाल ही में दो जनजातियों के बीच विवाद हो गया, जिसके कारण प्रशासन ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया. यह विवाद सामुदायिक झंडे को लेकर हुआ. स्थिति को गंभीर होते देख पुलिस बल की तैनाती की गई और कर्फ्यू लागू किया गया.

मंगलवार को चुराचांदपुर उप-मंडल के वी मुनहोइह और रेंगकाई गांवों में सामुदायिक झंडा फहराए जाने के बाद जोमी और हमार जनजातियों के बीच तनाव बढ़ गया. स्थिति को देखते हुए, जिलाधिकारी धारुन कुमार ने इन दोनों गांवों और कांगवई, समुलामलान और संगाईकोट उप-मंडलों में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया.

कर्फ्यू में राहत

प्रशासन ने यह भी बताया कि लोगों को जरूरी सामान और सेवाएं देने के लिए 17 अप्रैल तक बाकी क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. इसके बाद स्थिति का मूल्यांकन कर आगे का फैसला लिया जाएगा.

प्रशासन की अपील

चुराचांदपुर के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने रेंगकाई और वी मुनहोइह गांव के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं.

विवाद में एक की मौत, कई घायल

इससे पहले, 18 मार्च को चुराचांदपुर शहर में जोमी और हमार जनजातियों के बीच झड़प हुई थी. उस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे, जब एक व्यक्ति ने जोमी समुदाय का झंडा मोबाइल टावर से उतारकर फेंक दिया था. इस घटना के बाद ही विवाद शुरू हुआ था.

सरकार हाई अलर्ट पर

सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद हाई अलर्ट पर रहते हुए हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए हैं.

calender
10 April 2025, 07:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag