दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी' योजना का किया ऐलान

Delhi news: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने महिलाओं को हर साल 2500 रुपये देने का वादा किया हैं. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि पार्टी चुनाव जीत कर सत्ता में आई, तो महिलाओं को यह राशि प्रदान की जाएगी.

Delhi news: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने "प्यारी दीदी योजना" की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस ने यह भी कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीत कर सत्ता में आई, तो महिलाओं को यह राशि प्रदान की जाएगी. 

दिल्ली में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं को हमारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. अगर दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो पहली कैबिनेट बैठक में 'प्यारी दीदी योजना' लागू की जाएगी." शिवकुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में हमारी योजनाओं की नकल कर रही है. 

शिवकुमार ने मनमोहन सिंह सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने शिक्षा, खाद्य सुरक्षा और रोजगार के लिए गारंटी दी थी. यह सब संविधान के तहत किया गया था. दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमने देश पर कई साल शासन किया है. हमें एक और मौका दें, ताकि दिल्ली और देश को बेहतर बना सकें. 

आम आदमी पार्टी पर हमला

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने 'महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है. इस पर बीजेपी और कांग्रेस ने सवाल उठाया, "जब आप सत्ता में हैं, तो इसे अभी लागू करने से कौन रोक रहा है?

दिल्ली चुनाव में महिलाओं के लिए वादों की होड़

दिल्ली में आगामी चुनावों के मद्देनजर महिलाओं को लेकर योजनाओं का वादा केंद्र बिंदु बन गया है. वहीं, अब कांग्रेस की 'प्यारी दीदी योजना' और आम आदमी पार्टी की 'महिला सम्मान योजना' के बीच मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. 

 

calender
06 January 2025, 01:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो