महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने CM शिवराज पर किया हमला, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ का कहना है, ''राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार के लिए बदनाम है, महिलाओं के खिलाफ शोषण में यह नंबर वन है और इसका श्रेय सीएम शिवराज को जाता है.'
MP News: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सियासत में बवाल मचा हुआ है, कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है. इस आरोप में उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम चौपट है.
बीते दिन मध्य प्रदेश के मैहर के एक गांव में निर्भया कांड जैसी वारदात का मामला सामने आया था, जिस पर कांग्रेस सरकार ने BJP पर तीखा प्रहार किया था. उसी को लेकर आज भी कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक बार फिर BJP सरकार को घेरा है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का कहना है कि, ''राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार के लिए बदनाम है, महिलाओं के खिलाफ शोषण में यह नंबर वन है और इसका श्रेय सीएम शिवराज को जाता है.'' भाजपा को जो दावा करना है करे, लेकिन राज्य की जनता तय करेगी कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी.
#WATCH राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार के लिए चर्चित है, महिलाओं पर शोषण में नंबर वन है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है। बीजेपी को जो दावा करना है करे लेकिन राज्य की जनता तय करेगी कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी:… pic.twitter.com/Oh2dCRA4Te
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2023
मीडिया द्वारा पूछा गया है कि मैहर और उज्जैन में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म पर क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है. साथ ही उन्होंने कहा था कि ये केवल 10 प्रतिशत ही बात सामने आई है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए मध्यप्रदेश नंबर 1 पर है और यह सब सीएम शिवराज की देन है.