Ram Mandir: राम मंदिर पर कांग्रेस के रवैये से नाराज विधायक सीजे चावड़ा ने दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

Ram Mandir: गुजरात में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ सदस्य और विजापुर निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के विधायक सीजे चावड़ा ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस कदम को चावड़ा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की प्रस्तावना के रूप में देखा जा रहा है. 

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Gujarat MLA CJ Chavda Resigns From Congress: गुजरात में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ सदस्य और विजापुर निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के विधायक सीजे चावड़ा ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस कदम को चावड़ा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की प्रस्तावना के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने इस्तीफे की वजह राम मंदिर के प्रति कांग्रेस का दृष्टिकोण बताया. उन्होंने अपना इस्तीफा गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को गांधीनगर स्थित उनके आवास पर सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. मैंने 25 साल तक कांग्रेस में काम किया है. इसका कारण यह है कि जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश की जनता खुश है और लोगों में खुशी की लहर है, उस खुशी की लहर का हिस्सा बनकर इस पार्टी (कांग्रेस) ने जो दृष्टिकोण दिखाया है, वही परेशान होने का कारण है.”

उन्होंने कहा, "हमें गुजरात के दो बड़े नेताओं पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यों और नीतियों का समर्थन करना चाहिए. लेकिन कांग्रेस में रहते हुए मैं ऐसा नहीं कर पाता. इसलिए मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है."

विधानसभा में कम हुई कांग्रेस विधायकों की संख्या

बता दें की कांग्रेस सीजे चावड़ा के जाने के बाद 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों की संख्या अब 15 रह गई है. उनके इस्तीफे से विजापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की संभावना है, जो अप्रैल/मई में होने वाले आम चुनावों के साथ कराए जाने की संभावना है. चावड़ा, जो दो बार विधान सभा सदस्य (एमएलए) के रूप में कार्य कर चुके हैं, कांग्रेस पार्टी में एक अनुभवी व्यक्ति हैं. उन्होंने पहले गांधीनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए विधानसभा में मुख्य सचेतक की भूमिका निभाई थी. साल 2022 के चुनावों में उन्होंने अपना राजनीतिक क्षेत्र मेहसाणा जिले में स्थित विजापुर में स्थानांतरित कर दिया.

पार्टी के फैसले से नाराज हैं कार्यकर्ता 

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया है. पार्टी आलाकमान के इस फैसले से कई कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. पार्टी के फैसले का विरोध करते हुए कई जगहों पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि अब वह सनातन का काम करेंगे.

calender
19 January 2024, 08:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो