कालकाजी सीट पर कांग्रेस की चुनौती, अलका लांबा करेंगी CM आतिशी से मुकाबला

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अपने पत्ते खोल दिए हैं. दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा है. इस तरह कांग्रेस अभी तक 48 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अलका लांबा को टिकट दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री आतिशी से होगा. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार के रूप में मंजूरी दी है.

2020 चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थीं अलका लांबा

पिछले विधानसभा चुनाव में अलका लांबा कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह साहनी ने जीत हासिल की थी और अलका तीसरे स्थान पर रहीं. हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनाव में अलका ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर बीजेपी की उम्मीदवार सुमन गुप्ता को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

बीजेपी और AAP पर अलका लांबा के हमले

अलका लांबा तेजतर्रार नेताओं में से हैं और कांग्रेस ने उन्हें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच अलका बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. हाल ही में उन्होंने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाया था.

दिल्ली की जनता कांग्रेस के साथ बदलाव लाएगी

अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने मिलकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. दोनों पार्टियां आपस में भिड़ती रही हैं, जबकि शासन और प्रशासन को मिलकर काम करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्लीवासियों को बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. अलका ने दावा किया कि अब दिल्ली की जनता कांग्रेस के साथ मिलकर बदलाव लाएगी.

calender
03 January 2025, 06:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो