Congress: महिला सुरक्षा वाले PM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, उज्जैन और मणिपुर को लेकर पूछा सवाल

Congress:चित्तौड़गढ़ में एक रैली के दौरान मोदी ने भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दुख होता है, जब देश में कहीं भी बेटियों पर अत्याचार होता है.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Congress Leader Jairam Ramesh: महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर राजस्थान सरकार की आलोचना करने पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने आज सोमवार, (2 अक्टूबर) को कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, वहीं कांग्रेस ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार महिला हिंसा से जुड़े मामलों में कभी भी जिम्मेदारी या जवाबदेही स्वीकार नहीं करती है.

कांग्रेस पर पीएम मोदी का निशाना 

सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक रैली के दौरान मोदी ने भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दुख होता है, जब देश में कहीं भी बेटियों पर अत्याचार होता है, लेकिन कांग्रेस ने राजस्थान में इसे परंपरा बना दिया है.

जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर किया पलटवार

पीएम मोदी द्वारा राजस्थान कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री मणिपुर के बारे में एक शब्द भी नहीं बोलेंगे. वह उज्जैन का जिक्र भी नहीं करेंगे. वह महिला पहलवानों पर अत्याचार के लिए अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे और न ही हमारे राष्ट्रीय चैंपियन पर दिल्ली पुलिस के अत्याचारी व्यवहार की निंदा करेंगे, लेकिन जब चुनाव प्रचार की बात आती है, तो वह वही करेंगे जो वह सबसे अच्छा कर सकते हैं - बेशर्मी से झूठ बोलना."

कांग्रेस महासचिव ने रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि, "कांग्रेस पार्टी कभी भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा को नजरअंदाज नहीं करेगी और राजस्थान सरकार सभी मामलों में अत्यंत तत्परता और गंभीरता के साथ न्याय करेगी. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए जयराम रमेश ने कहा कि, "भाजपा सरकार इसके विपरीत काम करती है. कभी भी जिम्मेदारी या जवाबदेही स्वीकार नहीं करती. यही अंतर है."

calender
02 October 2023, 03:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो