Udhayanidhi: कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब कांग्रेसियों को मार देना? सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर बोले उदयनिधि

Udhayanidhi Sanatana: तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हुए इसे खत्म करने की बात कही है. इस पर सियासी बवाल मचा है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Udhayanidhi Stalin Sanatana Dharma Remarks: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू करते हुए हिंदू धर्म को खत्म करने की बात कही है. उनके इस बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने उदयनिधि पर हिंदुओं के नरसंहार की अपील करने का आरोप लगाया है. इस पर उदयनिधि की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि वे सनातन धर्म पर दिए अपने बयान पर कायम है, लेकिन उन्होंने नरसंहार का आह्वान नहीं किया. 

तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन पीएम मोदी का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उदयनिधि अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग बचकानी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने नरसंहार के लिए कहा है. क्या जब पीएम मोदी कांग्रेस मुक्त भारत कहते हैं तो क्या इसका मतलब है कि कांग्रेसियों को मार दिया जाना चाहिए? 

हालांकि डीएमके नेता अपने बयान पर कायम है. उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म पर दिए अपने बयान का समर्थन करता हूं. उदयनिधि ने कहा, "मैं फिर से कह रहा हूं कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए. ये बात मैं लगातार कहूंगा." उन्होंने कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर गई है. 

सनातन धर्म पर क्या बोले थे उदय​निधि

शनिवार को चेन्नई में सनातन उन्मूलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. उन्होंने कहा, 'कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही किया जाना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे खत्म करना होगा. इसी तरह हमें सनातन को खत्म करना है. सनातन नाम संस्कृत का है. यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है.'

उदय​निधि के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि वे सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस के सहयोगी डीएमके के वंशज सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. कांग्रेस की चुप्पी इस नरसंहार आह्वान का समर्थन है. I.N.D.I.A गठबंधन को अगर मौका मिला तो वह हजारों साल पुराने भारत को नष्ट कर देगा."  

calender
04 September 2023, 08:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो