कांग्रेस का यूपी विधानसभा घेराव: पार्टी दफ्तर के बाहर तैनात कटीले तार

Congress gherao of UP assembly: कांग्रेस पार्टी आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर यूपी विधानसभा का घेराव करेगी. इसको लेकर लखनऊ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कांग्रेस हेडक्वार्टर के बाहर कटीले तार लगाए गए हैं. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर हमला बोला है.

calender

Congress gherao of UP assembly: कांग्रेस पार्टी आज यूपी विधानसभा का घेराव करेगी, जो योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ होगा. कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस कारण लखनऊ में धारा 163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. इस घेराव में कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेता, साथ ही प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के घरों पर पुलिस तैनात की गई है. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत करीब 40 नेताओं को नोटिस दिया गया है. कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. कांग्रेस पार्टी दफ्तर मार्ग पर डबल लेयर्ड बैरीकेडिंग की गई है और सड़कों पर गड्ढे और बल्लियां लगाई गई हैं. कांग्रेस दफ्तर के बाहर रात भर पुलिस तैनात रही.

अजय राय ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया

अजय राय ने इस घेराव को लेकर कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को कोई नहीं रोक सकता. हम गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया है और हम उन्हें इसके लिए जवाबदेह ठहराएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के वाहनों को जब्त किया जा रहा है और उनके खिलाफ अत्याचार हो रहा है. अजय राय ने सरकार पर तानाशाही का आरोप भी लगाया.

पार्टी दफ्तर के बाहर लगाए गए कटीले तार

कांग्रेस दफ्तर के बाहर कटीले तार लगाए गए हैं. अजय राय ने इसे गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के लिए लगाए गए कटीले तारों से तुलना की. उन्होंने कहा कि यह सरकार अमानवीय है और हम सत्ता में आकर इन मामलों को वापस लेंगे. लखनऊ में धारा 163 लागू होने के कारण प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें. First Updated : Wednesday, 18 December 2024