कर्नाटक के इस जिले का नाम बदलने की तैयारी में कांग्रेस, क्या बोले CM सिद्धारमैया?

Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीते दिन बुधवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल पड़ोसी रामनगर जिले का नाम बदलकर 'बेंगलुरु साउथ ' करने के प्रस्ताव पर फैसला लेगा. सूत्रों के अनुसार, सीएम सिद्धारमैया कैबिनेट बैठक में रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ रखने का प्रस्ताव रखने वाले हैं. 

JBT Desk
JBT Desk

Karnataka News: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार रामनगर जिले के नाम को बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य  के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीते दिन बुधवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल पड़ोसी रामनगर जिले का नाम बदलकर 'बेंगलुरु साउथ' करने के प्रस्ताव पर फैसला लेगा.  सूत्रों के अनुसार,  सीएम सिद्धारमैया  कैबिनेट बैठक में रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ रखने का प्रस्ताव रखने वाले हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धारमैया का कहना है कि जिले का नाम बदलने का फैसला कैबिनेट की तरफ से किया जाना है. उन्होंने कहा, 'डीके शिवकुमार की अगुवाई में रामनगर जिले के नेता आए और मुझसे मिले.  उन्होंने जिले का नाम बेंगलुरु साउथ करने पर बात की. मैंने उन्हें कहा कि इसका फैसला कैबिनेट की तरफ से किया जाना है और मैं कैबिनेट में प्रस्ताव रखूंगा. 

क्या बोले सिद्धारमैया?

इस दौरान जब कर्नाटक सीएम से  बीजेपी के सत्ता में आने पर नाम बदलने की संभावनाओं पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम अगर बदलेंगे, तो वे इसे बदलने या हटाने के लिए दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे.  लोगों ने हमें चुना है.  वे नहीं कह सकते कि वे सत्ता में आएंगे.  क्या एचडी कुमारस्वामी या भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिला है.'"

दरअसल, बीते दिन मंगलवार को डिप्टी सीएम शिवकुमार ने बताया था कि जिले के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामनगर जिले का नाम बेंगलुरु साउथ करने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा था कि यह क्षेत्र बेंगलुरु क्षेत्र में आता है, जिसे बाद में बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण और रामनगर जिले में बांट दिया गया. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रशासनिक वजहों के चलते हुआ था. 

एच डी कुमारस्वामी ने साधा निशाना

बता दें, कि जिले का नाम बदले जाने के प्रस्ताव पर निशाना साधते हुए जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कथित तौर पर कहा था कि अगर वह फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो इस संबंध में लिए जाने वाले फैसले को पलट देंगे. कुमारस्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि इस प्रस्ताव का उद्देश्य रामनगर जिले में रियल एस्टेट क्षेत्र का दोहन करना है. रामनगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार का गृह जिला है. 

calender
11 July 2024, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो