Mallikarjun Kharge : खड़गे ने कहा कि PM मोदी की आदत है कि वो हमेशा कांग्रेस को अर्बन नक्सल पार्टी बताते हैं, लेकिन उनकी पार्टी क्या है? भाजपा आतंकवादियों की पार्टी है, जो लिंचिंग में शामिल रहती है. मोदी को ऐसे आरोप लगाने का हक नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा किया था.
इस दौरान उन्होंने ठाणे में कहा था, 'कांग्रेस और उनके सहयोगियों का एक ही मिशन है- बांटो और सत्ता में रहो. कांग्रेस को अर्बन नक्सल गैंग चला रहे हैं. वह देश विरोधियों के साथ खड़ी है'.