कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव 10 मई को होने वाला हैं। जिसका परिणाम 13 मई को आएंगा। वोटिंग से पहले इस समय राज्य में चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर है। प्रचार अभियान के दौरान सभी दलों के नेता एक- दूसरे पर तरह- तरह के आरोप भी लगा रहे है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक चौंकानेवाला बयान दिया है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने भारतीया जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 'भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं, चित्तपुर के एक नेता (जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं) ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है। भाजपा अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए दयनीय योजना बना रही है।'
आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे उस समय चर्चा में आ गए थे। जब कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया था। खड़गे ने कालाबुरागी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी आपत्तिजनक बयान दिया था जिस पर भाजपा पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पाणी पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा था कि जहर खड़गे के मन में है और उनके बयान उनकी हताशा दिखा रहा है।
First Updated : Saturday, 06 May 2023