LS Election 2024: सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस बनाएगी रणनीति, विपक्षी पार्टियों के नेताओं से खरगे करेंगे चर्चा

Lok Sabha Election 2024: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना छोड़कर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव के रिजल्ट बेहद निराशाजनक और उम्मीद से परे रहे है.

Sachin
Edited By: Sachin

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के अब मात्र पांच महीने बचे हैं, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों ने चुनावी गणित के अनुसार अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार को शीर्ष नेताओं से चर्चा करेंगे. कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही शामिल होंगे. 

विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस निराश 

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना छोड़कर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव के रिजल्ट बेहद निराशाजनक और उम्मीद से परे रहे है. लेकिन इनके सबके बाद भी उनका मनोबल गिरा नहीं है. पार्टी चुनाव का विश्लेषण कर चुकी है. इसके साथ ही सीडब्लूसी की बैठक में विधानसभा में हुई हार को लेकर चर्चा भी की जाएगी. 

कांग्रेस का नहीं चला जातीय जनगणना का मुद्दा 

सीडब्लूसी की आज की बैठक में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से कैसे मुकाबला किया जाए इसके लिए एक एजेंडा भी सेट करना है. क्योंकि जाति जनगणना उसका एजेंडा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी पट्टी राज्यों के विधानसभा चुनाव में नहीं चल पाया. वहीं, कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि उनके पिता मल्लिकार्जुन को कांग्रेस पीएम पद का उम्मीदवार बनाती है तो लोकसभा चुनाव में गठबंधन को काफी फायदा मिलता है. लेकिन यह एक सपने जैसा है जो कभी पूरा नहीं होगा. 

हमारे सामने चुनौती कांग्रेस सांसदों को जीताकर दिल्ली भेजना

प्रियांक ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी बिल्कुल स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है कि हमारे सामने सबसे चुनौती है कि अधिक से अधिक कांग्रेसी सांसदों को जीताकर दिल्ली भेजना है. लेकिन अभी भी हमारे पास कुछ वक्त बचा है जब हम विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत कर इसे संभव कर सकते हैं. यह भी सुनिश्चित होगा विपक्षी अन्य पार्टियों के सांसद भी जीतकर संसद पहुंचे. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो लोगों के द्वारा कई तरह के सवाल उठाए जाएंगे. 

calender
21 December 2023, 08:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो