Congress MLA: सोमवार यानि 17 जून को देशभर में बड़े धूमधाम से बकरीद का त्योहार बनाया गया. बकरीद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहारों में से एक है. इस खास मौके पर हर राजनीतिक दलों से अपने-अपने अंदाज में बधाई दी. इस बीच तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक ने भी ईद की बधाई दी. लेकिन वह विवादों में आ गए, क्योंकि उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया पर बकरीद की बधाई देते हुए गाय की ग्राफिक तस्वीर उसमें शामिल कर दी. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस विधायक की इस हरकत पर कड़ी निंदा कारते हुए निशाना साधा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा विधायक राजा सिंह ने रेड्डी ने कांग्रेस विधायक की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जहां भी बनती है, वहां हिंदुओं का अपमान किया जाता है. इस बीच विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद कांग्रेस विधायक कुंबम अनिल कुमार रेड्डी ने बाद में "अनजाने में हुई गलती" के लिए माफी मांगी. हालांकि पोस्ट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टर में बकरी की छवि थी और इसे अब सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया है.
ऐसे में भाजपा द्वारा निंदा करने के बाद कांग्रेस विधायक कुंबम अनिल कुमार रेड्डी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह 'राम भक्त' हैं और उन्होंने हमेशा परंपराओं का पालन किया है. उन्होंने कहा कि गलती का पता चलते ही पोस्टर हटा दिया गया. उन्होंने कहा, "अगर किसी को ठेस पहुंची है तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं. मैं राम भक्त हूं."
वहीं दूसरी तरह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बकरीद के इस खास त्योहार पर मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएं दीं. रेवंत रेड्डी ने ईद पर एक संदेश में कहा कि बलिदान का यह त्योहार इब्राहिम की अपने बेटे की बलि देने की तैयारी की कहानी की याद दिलाता है जिसने सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रति समर्पण और भक्ति के गहन कार्य पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार अटूट श्रद्धा और त्याग को दर्शाता है. यह त्यौहार जीवन में आने वाली समस्याओं से न डरने और ईश्वर में आस्था रखकर धर्मनिष्ठ जीवन जीने का महान संदेश भी देता है. रेवंत रेड्डी ने कहा कि बकरीद वह त्योहार है जो दान का संदेश भी देता है. First Updated : Tuesday, 18 June 2024