Congress News: संसद में विशेषाधिकार समिति के सामने अपना पक्ष रखेंगे अधीर रंजन चौधरी

Congress News: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के मामले को लोकसभा विशेषाधिकार समिति की बैठक चल रही थी जो कि अब समाप्त हो गई है, इस बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है...

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Congress News: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के मामले को लोकसभा विशेषाधिकार समिति की बैठक चल रही थी, जो कि अब समाप्त हो गई है, इस बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है कि कांग्रेस नेता का पक्ष जाना जाएगा, जिसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया. समिति की अगली बैठक में अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इस महीने के आखिर यानी संभवत 30 अगस्त को समिति की अगली बैठक हो सकती है.

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए समिति के सामने पेश होने का मौका देने का फैसला किया है. उन्हें समिति की बैठक की अगली तारीख 30 अगस्त को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है. सुत्रों के अनुसार उन्हें 30 अगस्त को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है बता दें कि अधीर रंजन चौधरी को 10 अगस्त को 'अनियंत्रित व्यवहार' के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था.

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का ने कहा कि, "विशेषाधिकार समिति की बैठक नियमों के मुताबिक हो रही है. मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है. मुझे बैठक का एजेंडा भी नहीं पता. मुझे उम्मीद है कि कार्यवाही वैसे ही होगी नियमों के अनुसार. समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अध्यक्ष (लोकसभा) निर्णय लेंगे. यह (लोकसभा से निलंबन) नियमों के अनुसार नहीं हुआ.'

calender
18 August 2023, 05:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो