Congress Party: मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी तो छत्तीसगढ़ मे दीपक बैज के हाथों कांग्रेस का कमान, हार के बाद पार्टी ने किया बड़ा बदलाव
Congress Party: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को मिली हार के बाद कमलनाथ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा से दिया था. जिसके बाद अब कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है.
हाइलाइट
- MP में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने जीतू पटवारी
Congress Party: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को मिली हार के बाद कमलनाथ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा से दिया था. जिसके बाद अब कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है.
जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर और हेमंत कटारे को मध्य प्रदेश का उपनेता बनाया गया है.
कांग्रेस ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में नियुक्त किया. दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ऐसी खबरें थी कि कमलनाथ से पार्टी हाईकमान ने इस्तीफा मांगा है लेकिन कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर को खारिज करते हुए बताया कि कमलनाथ से कोई इस्तीफा नहीं मांगा गया है.
कांग्रेस के X हैंडल पर बयान जारी कर लिखा गया था प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे देने संबंधी पुर्णत असत्य एंव निराधार है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसका खंडन करती है. हालांकि इस खंडन के 9 दिन बाद कांग्रेस ने नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया.