Congress Donation Campaign: कांग्रेस पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज से 'डोनेट फॉर देश' अभियान की शुरुआत कर दी है. ये अभियान आज यानी 18 दिसंबर से शुरू होकर कांग्रेस स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक चलेगा. कांग्रेस 'डोनेट फॉर देश' अभियान के जरिए पार्टी के लिए चंदा जुटाएगी. कांग्रेस ने भी क्राउडफंडिंग के लिए वेबसाइट पर पूरा ब्यौरा दिया है. बता दें, इस अभियान के लिए 18 साल से अधिक उम्र के भारतीय 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या फिर इससे 10 गुने की राशि चंदे के रूप में दे सकते हैं.
इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से चंदा इकट्ठा करेंगे. हर बूथ से कम से कम दस घरों से चंदा इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है. कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि वह इस अभियान के जरिए अच्छा खासा चंदा जमा कर लेगी, जिसके जरिए उसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने में मदद मिलेगी. वर्तमान में बीजेपी देश की सबसे अमीर पार्टी है, जिसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस है. हालांकि, दोनों के बीच आय का गैप बहुत ही ज्यादा है.
क्राउडफंडिंग क्या है?
देश में इन दिनों क्राउडफंडिग की चर्चा जोरों से चल रहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्राउड फंडिंग क्या होती है. किसी खास प्रोजेक्ट, सामाजिक कल्याण के काम या बिजनेस वेंचर के लिए जब हम आम जनता से छोटी-छोटी रकम चंदा देने की अपील करते है, तो ये क्राउडफंडिंग कहलाती है. क्राउडफंडिंग को इक्कठ्ठा करने के लिए हम किसी वेबसाइट, app या वेब आधारित प्लेटफॉर्म या सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करते हैं. इनके जरिए फंड जुटाने वाला व्यक्ति या संस्था संभावित दानादाताओं या निवेशकों को फंड जुटाने की वजह बताता है और उस मुहिम में आम जनता कैसे योगदान कर सकती हैं. इसका पूरा ब्योरा जनता को दिया जाता है.
कांग्रेस ने क्यों की क्राउडफंडिंग की शुरुआत?
कांग्रेस पार्टी क्राउडफंडिंग के जरिए एक साथ कई तीर साधने की कोशिश में है. क्राउडफंडिंग के जरिए कांग्रेस का पहला टारगेट 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए फंड इकठ्ठा करना है. वहीं इस अभियान के जरिए कांग्रेस का दूसरा लक्ष्य जनता से कनेक्ट करना है. बता दें, कांग्रेस पार्टी का ये अभियान आज से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चलने वाला है. इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी जनता से ऑनलाइन कनेक्ट करने की कोशिश करेगी लेकिन पार्टी का अभियान सिर्फ 10 दिन के बाद ही खत्म नहीं होगा.
'डोनेट फॉर देश' ऑनलाइन अभियान के बाद कांग्रेस पार्टी जमीन पर उतरेगी. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर चंदा इकठ्ठा करेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अभियान मुख्य रूप से 28 दिसंबर, कांग्रेस के स्थापना दिवस तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद हम जमीनी तौर पर अभियान शुरू करेंगे, जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर दान मागेंगे. हर बूथ में कम से कम दस घरों को टारगेट किया जाएगा और हर घर से कम से कम 138 रुपये का दान देना शामिल है. First Updated : Saturday, 23 December 2023