score Card

कांग्रेस का कड़ा रुख: पहलगाम हमले में हिंदुओं को निशाना बनाने और सुरक्षा चूक पर उठाए सवाल

कांग्रेस कार्यसमिति ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवादियों ने जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित करते हुए हमले की कड़ी निंदा की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आतंकवादियों ने जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाकर धार्मिक उन्माद को बढ़ाने की कोशिश की. इसके साथ ही, कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था को खामियां बताते हुए केंद्र सरकार को 'भारी सुरक्षा विफलता' और 'इंटेलिजेंस चूक' का जिम्मेदार ठहराया.

कांग्रेस कार्यसमिति ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आरोपों का सिलसिला जारी रखा और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठाए. उनका कहना था कि जिस स्थान पर हमला हुआ, वहां पर हमेशा से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही है, फिर भी सुरक्षा बलों की भारी मौजूदगी के बावजूद हमले को रोका नहीं जा सका.

आतंकवादी हमला और सुरक्षा व्यवस्था की चूक

कांग्रेस कार्यसमिति ने कहा कि पर्यटन स्थल पर हमला उस क्षेत्र में हुआ, जहां पर हमेशा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही है, लेकिन इस बार पहलगाम-बैसारन मार्ग पर कोई सुरक्षा बल तैनात नहीं थे. कांग्रेस कार्यसमिति ने हमले में शहीद हुए स्थानीय घोड़ा चालक, सैयद आदिल हुसैन शाह को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाह ने हमलावरों से अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों को बचाने के प्रयास में एक आतंकवादी से राइफल छीनने की कोशिश की थी, जिसके कारण उनकी जान चली गई. शाह अपने वृद्ध माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था.

आतंकी हमला और आतंकवादियों की पहचान

हमलावरों की पहचान पर पहुंचते हुए, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 5 आतंकवादी, जो कि छलावरण (कैमफ्लाज) पहनकर आए थे, पाइन के जंगलों से बाहर निकले और पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. कुछ आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनकी धर्म पहचान पूछी और हिंदुओं को निशाना बनाया. ये घटना आतंकवादियों द्वारा धार्मिक भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए की गई प्रतीत होती है.

कांग्रेस का आरोप और आगे की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण इतने बड़े पैमाने पर हमला हो सका. उनका कहना था कि अगर सही सुरक्षा इंतजाम होते तो इस तरह की भयावह घटना को रोका जा सकता था. कांग्रेस कार्यसमिति ने सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.

calender
24 April 2025, 03:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag