क्या विपक्षी गठबंधन लुप्त हो गया कांग्रेस और तेजस्वी ने किया क्लियर....गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों तक ही था. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है.

calender

इंडिया गठबंधन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. हालांकि कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों तक ही था. कांग्रेस ने कहा है कि "इंडिया" (भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन) केवल लोकसभा चुनावों के लिए था. अब इसका कोई अस्तित्व नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि, "यह गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनावों के लिए ही बनाया गया था. क्षेत्रीय चुनावों में पार्टियाँ खुद निर्णय लेती हैं कि उन्हें मिलकर लड़ना है या अकेले."

 

इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था. सहयोगी दलों ने इसे सीमित समय के लिए तय किया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

तेजस्वी के बयान के बाद भाजपा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे पहले से अपेक्षित बताया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी के डर से एकजुट हुआ था.

बिहार सरकार के मंत्री का बयान

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस गठबंधन को स्वार्थपूर्ण बताया और कहा कि यह निजी लाभ के लिए है. उनका कहना था कि यह गठबंधन किसी राष्ट्रीय उद्देश्य या शांति-सद्भाव के लिए नहीं, बल्कि व्यक्तिगत एजेंडों को पूरा करने के लिए था.
  First Updated : Thursday, 09 January 2025