Congress Poster Controversy: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. हालांकि यह बैठक अपने आयोजन से पहले ही विवाद में फंस गई है. दरअसल बैठक के लिए जो बैनर पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है. इसे लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और आरोप लगाया कि नक्शे में जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान अधिकृत हिस्से और अक्साई चिन को भारत का हिस्सा नहीं दर्शाया गया है. भाजपा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.