SEBI चीफ पर कांग्रेस के ताजा आरोप: सामने आया पैसों के 'घाल-मेल' का नया मामला
कांग्रेस पार्टी ने माधवी पुरी बुच को लेकर अपना हमला और तेज कर दिया है. पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में उनपर ताजा आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि माधवी पुरी बुच ने एक ऐसी कंपनी से किराए के तौर पर रकम वसूली है जिसकी जांच चल रही थी. कांग्रेस का आरोप है कि सेबी कई मामलों में इस कंपनी जांच कर रही है, जिसमें इनसाइडर ट्रेडिंग का मामला भी शामिल है.
Madhabi Puri Buch: सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस नया आरोप लगाया है कि उन्हें मुंबई की एक कंपनी से जुड़ी इकाई से किराये की इनकम हासिल हुई है, जिसकी बाजार नियामक इनसाइडर ट्रेडिंग समेत कई मामलों में जांच कर रहा है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह सिर्फ हितों का टकराव नहीं है, बल्कि पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है. क्या यह नैतिक है, क्या यह कानूनी है? ये पूरी तरह से करप्शन का मामला है."
खेड़ा ने आरोप लगाया कि बुच ने 2018-19 में मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी 7 लाख रुपये में कैरोल इंफो सर्विसेज लिमिटेड को किराए पर दी थी. तब बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य थीं. उन्होंने कहा कि कैरोल इंफो सर्विसेज लिमिटेड वॉकहार्ट लिमिटेड से जुड़ी हुई है, जिसकी सेबी कई मामलों में जांच कर रही है, जिसमें इनसाइडर ट्रेडिंग का मामला भी शामिल है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अब Whole Time Member बनने के बाद उन्होंने अपनी एक प्रॉपर्टी किराए पर दे दी. 2018-19 के वित्तीय वर्ष में इन्हें इसपर 7 लाख रुपए किराया मिला. उन्हें 2019-20 में उसी प्रॉपर्टी के लिए 36 लाख रुपए किराया मिला, जो इस साल तक बढ़ते हुए 46 लाख रुपए तक पहुंच गया.
माधबी पुरी बुच जी 2018 में SEBI की Whole Time Member बन चुकी थीं।
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
अब Whole Time Member बनने के बाद उन्होंने अपनी एक प्रॉपर्टी किराए पर दे दी। 2018-19 के वित्तीय वर्ष में इन्हें इसपर 7 लाख रुपए किराया मिला।
उन्हें 2019-20 में उसी प्रॉपर्टी के लिए 36 लाख रुपए किराया मिला, जो… pic.twitter.com/U4BjMORweV
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि माधबी बुच को 2018-19 से 2023-24 तक कैरोल इन्फो सर्विसेज लिमिटेड से किराए के रूप में 2.16 करोड़ रुपये मिले. बुच को मिले किराए का ब्यौरा देते हुए खेड़ा ने कहा, "2018-19 में इस संपत्ति का किराया 7 लाख रुपये था. 2019-20 में यह बढ़कर 36 लाख हो गया. 2023-24 में उन्हें फर्म से 46,05,000 रुपये का किराया मिला." उन्होंने आगे कहा कि माधबी पुरी बुच उसी संगठन (सेबी) की अध्यक्ष हैं, जिसके खिलाफ वॉकहार्ट के खिलाफ पहले भी शिकायतें की गई थीं. इनसाइडर ट्रेडिंग का भी मामला था.