Congress Spokesperson Alok Sharma On Kamalnath: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने गुरुवार, (18 जनवरी) को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए लिखा है, 'मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अनर्गल, निराधार, आपत्तिजनक और अमर्यादित बयान देने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस जारी किया गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी करते हुए पार्टी प्रवक्ता आलोक शर्मा के बयान को अनधिकृत, निराधार, अपमानजनक, पार्टी और नेतृत्व को कमजोर करने का प्रयास करार दिया है.
एआईसीसी ने अपने नोटिस में लिखा है, "महासचिव संचार के निर्देशानुसार, आपको प्राइम-टाइम समाचार बहसों में राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में कार्य करते हुए दिए गए आपके बयानों के संबंध में नोटिस दिया जा रहा है. आप जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी से लगातार एक तरह के बयान आ रहे हैं. ये न केवल अनधिकृत, आधारहीन और मानहानिकारक हैं, बल्कि पार्टी और आपके वरिष्ठ सहयोगियों को कमजोर करने का प्रयास भी हैं.''
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नोटिस में आगे कहा, कांग्रेस के सदस्य होने के नाते, आप जानते हैं कि पार्टी का अनुशासन पवित्र है और इसके किसी भी उल्लंघन के गंभीर परिणाम होते हैं. इसलिए, आपको नोटिस दिया जाता है. इसमें आगे यह भी कहा गया है कि उनको दो दिनों के भीतर इस नोटिस का जवाब देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी के कानूनों के तहत उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कमलनाथ पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और यह भी कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गलती थी कि उन्होंने उस व्यक्ति (कमलनाथ) की पहचान नहीं की. हाल ही में संपन्न मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में राज्य की 230 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 163 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस पार्टी ने 66 सीटें और भारतीय आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीती. First Updated : Thursday, 18 January 2024