Rajasthan Election: उदयपुर विधानसभा सीट से चुनावी रण में हुंकार भरेंगे कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ, पार्टी ने दी टिकट
Rajasthan Election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में कुल 56 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.
Gaurav Vallabh
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार, (31 अगस्त) को 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. जिसमें गौरव वल्लभ का नाम भी शामिल है.
Gaurav Vallabh
पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं सिवाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है.
Gaurav Vallabh
गौरव वल्लभ कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता माने जाते हैं. वो अक्सर टीवी डिबेट में नजर आते हैं. उन्होंने झारखंड की जमशेदपुर ईस्ट सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
Gaurav Vallabh
कांग्रेस ने धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कट गया है. बैरवा सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं
Gaurav Vallabh
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी शांति धारीवाल, महेश जोशी जैसे मंत्रियों की सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई. राज्य की 200 सीटों में से कांग्रेस अब तक 151 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
Gaurav Vallabh
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की करीब तीन घंटे की बैठक के बाद कांग्रेस ने ये लिस्ट जारी की है. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता शामिल रहे.
Gaurav Vallabh
बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. इस समय राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. पार्टी को उम्मीद है कि वो परंपरा को बदलते हुए सत्ता में वापसी करेगी.