कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार, (31 अगस्त) को 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. जिसमें गौरव वल्लभ का नाम भी शामिल है.
पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं सिवाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है.
गौरव वल्लभ कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता माने जाते हैं. वो अक्सर टीवी डिबेट में नजर आते हैं. उन्होंने झारखंड की जमशेदपुर ईस्ट सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस ने धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कट गया है. बैरवा सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी शांति धारीवाल, महेश जोशी जैसे मंत्रियों की सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई. राज्य की 200 सीटों में से कांग्रेस अब तक 151 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की करीब तीन घंटे की बैठक के बाद कांग्रेस ने ये लिस्ट जारी की है. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता शामिल रहे.
बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. इस समय राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. पार्टी को उम्मीद है कि वो परंपरा को बदलते हुए सत्ता में वापसी करेगी.