'कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ खड़ी है', जम्मू-कश्मीर में बरसे सीएम योगी

Chief Minister Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के लिए जम्मू- कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. इस बीच उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Chief Minister Yogi Adityanath: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है, और अब राजनीतिक दल तीसरे चरण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. सभी पार्टियां बड़ी जनसभाओं के जरिए जनता को आकर्षित करने में लगी हैं. इसी क्रम में आज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ खड़ी है और उसका असली चेहरा आरक्षण के खिलाफ है. उन्होंने कहा, 'मैं अयोध्या धाम की धरती उत्तर प्रदेश से आपके बीच आया हूं.  अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, और उनके नाम पर जम्मू में रामगढ़ बना है.' उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस के शासन के बावजूद अयोध्या की समस्या का समाधान नहीं किया गया. 

राहुल गांधी से सीएम योगी ने पूछे सवाल

सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडा रखने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले का समर्थन करते हैं? क्या वे अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने की मांग का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से बात करके अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?'

CM योगी ने की PM मोदी की तारीफ 

इसके साथ ही, योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा, 'आप सबने मोदी जी पर विश्वास किया, और 500 वर्षों की अयोध्या की समस्या का समाधान हुआ, जैसे यह कोई समस्या थी ही नहीं.' उन्होंने कांग्रेस को "समस्या" और बीजेपी को 'समाधान' के रूप में पेश किया, आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद को बढ़ावा दिया.  उनका कहना था कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब जम्मू-कश्मीर में भी इसी तरह की घटनाएं होती थीं. 

calender
26 September 2024, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो