Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

Rajasthan Election 2023: साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सोमवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Rajasthan Election 2023: साल के अंत में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सोमवार, 9 अक्टबूबर को तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग द्वारा जारी किए गए तारीखों के मुताबिक राजस्थान में 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जबकि 3 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चुनाव आयोग के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं, हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.  "भाजपा अपनों पर ही आक्रामक है. देश के प्रधानमंत्री को बार-बार ये जाकर बताना पड़ रहा है कि हमारा कोई चेहरा नहीं होगा. इसका मतलब ये है कि भाजपा में अंदरूनी फूट है.

'राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार को दोहराएगी'

न्यूज़ एजंसी एएनाई से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी तरफ हम (कांग्रेस) एक हैं. हम एकजुटता के साथ काम करते हैं. हम अब जनता के बीच जाकर राजस्थान सरकार के सभी कामों को बताएंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार को दोहराएगी.

'आपस में लड़ रही भाजपा'

वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी न तो सही तरीके से प्रतिपक्ष की भूमिका निभा पाई.. आपस में लड़ रहे हैं.. सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.. मुख्यमंत्री... मुख्यमंत्री का खेल खेल रहे हैं, जबकि इनमें से किसी को बनना है नहीं.

पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे दो लोग कभी राजस्थान को संभालने नहीं गए.. वो आज चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं.. जनता उनसे पूछ रही है बताओ तो सही अब आप कैसे आए.

calender
09 October 2023, 02:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो